चुनाव चिन्ह लेने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भूले उम्मीदवार
1 min readचुनाव चिन्ह लेने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भूले उम्मीदवार
अम्बेडकरनगर। कोराना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सरकार सोशल डिस्टैन्सिंग और मास्क पहनने को लेकर लगातार आम जनता को प्रेरित कर रही है फिर भी लोगों के मन में इसको लेकर भय नही है। चुनाव के आगे लोगों ने अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे है। यहां कोरोना पर भारी पड़ता दिखाई दिया चुनाव, लोगों में जान की परवाह ना करते हुये चुनाव चिन्ह के लिए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया। बुधवार को अकबरपुर ब्लाक पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की वापसी और इसके बाद चुनाव चिन्ह का वितरण हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग कहीं देखने को नहीं मिली। ब्लाक परिसर से लेकर बाहर सड़क तक लोगों की भीड़ एक दूसरे से सटकर खड़ी थी। लोगों ने मास्क जरूर लगा रखा थो वो भी संक्रमण के भय से नही बल्कि पुलिस के डर से बुधवार की सुबह से ही ब्लाक परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देर शाम तक जुटी रही। सड़क से लेकर ब्लाक परिसर के अन्दर तक लोग बिना सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किये हुये खड़े थे। खिड़कियों पर जहां से नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण हो रहा था वहां की स्थिति बहुत ही खराब थी। पुलिस भी लगाई गई थी लेकिन इतनी भारी भीड़ को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन कराने में वे भी नाकाम साबित हुये। हालांकि सुरक्षा में लगे प्रभारी निरीक्षक द्वारा बार बार लोगों से सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन क रने के लिए कहा भी जा रहा था लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर लोगों पर नहीं हो रहा था। चुनाव चिन्ह के लिए देर शाम तक लोग खिड़कियों पर जमे रहे।