कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया राम जन्मोत्सव
1 min readकोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया राम जन्मोत्सव
जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोरोनावायरस महामारी के कारण फीका नजर आया। जलालपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ मंदिरों पर राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम को कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हुए। लेकिन भक्तों की भीड नहीं रही। रामनवमी पर्व पर मंदिर भक्तों से सुने रहे। सीमित ढंग से अनुष्ठान किए गए। विहिप के प्रांतीय सदस्य रहे नगरपालिका विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में इस वर्ष भव्यता पूर्वक राम जन्मोत्सव मनाने की योजना थी परंतु कोरोना संक्रमण के कारण राम जन्मोत्सव पर ग्रहण लग गया। बुधवार को उन्होंने तमसा श्रेष्ठ समिति के पदाधिकारी व भाजपा नगर के महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन के साथ छाछू स्थित पलटू साहब मंदिर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए राम जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर राम प्रसाद दास सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।