आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत
1 min readआकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत
जलालपुर अंबेडकरनगर। बुधवार को प्रातः बूंदाबांदी और गरज के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 20 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना प्रातः 8:00 बजे की है ।बुधवार बूदा बादी देखकर खेत में पडे भूसा को सहेजने हेतु खेत में गए जलालपुर थाना के गौराकमाल निवासी विशाल यादव पुत्र शिवपूजन यादव 20वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर नायब तहसीलदार अरुणकुमार यादव, कानूनगो रामप्रवेश,, व लेखपाल अरुण ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही की परिजनों को दैवीय आपदा से सहायता देने का आश्वासन दिया।उधर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।