सपा जिला उपाध्यक्ष युवा नेता आनन्द वर्मा सपत्नीक क्षेत्र पंचायत निर्विरोध हुए निर्वाचित ….
1 min readसपा जिला उपाध्यक्ष युवा नेता आनन्द वर्मा सपत्नीक क्षेत्र पंचायत निर्विरोध हुए निर्वाचित ….
अध्यक्ष पद पर काबिज होने के प्रबल हुए आसार …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। जनपद की सदर विकासखण्ड अकबरपुर में सपा के युवा नेता ने अपने पत्नी के साथ क्षेत्र पंचायत पद निर्विरोध निर्वाचित होकर अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदारी पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है ।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अकबरपुर अन्तर्गत बनगांव द्वितीय से सपा जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा व उनकी पत्नी देविका वर्मा लालापुर तृतीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होकर अपनी मजबूत जनाधार पर मुहर लगा दी है । युवा युगल के इस निर्वाचन से जहाँ एक तरफ सपा में हर्ष की लहर दौड़ गयी है , वहीं अध्यक्ष पद के दौड़ में भी अपने सबसे आगे लाने में आशातीत सफलता भी अर्जित की है । इनके निर्विरोध निर्वाचन से विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।