सपा समर्थित जिप सदस्य प्रत्याशी के कार्यालय का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
1 min readसपा समर्थित जिप सदस्य प्रत्याशी के कार्यालय का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
अम्बेडकरनगर। जलालपुर विधानसभा में सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य जलालपुर उत्तरी से प्रत्याशी संदीप वर्मा के चुनाव प्रचार कराने के लिए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सपा के पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, राजितराम यादव, फूलचंद यादव शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौधरी, आशाराम चौधरी, युवजनसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष, धर्मेंद्र यादव, राम प्रताप यादव, हाजी अकमल जुगनू, फखरुद्दीन, जलालपुर ब्लॉक अध्यक्ष केशव राम पटेल, बाबूलाल यादव, फुलेराज यादव, धर्मेंद्र यादव कोकिल, हरिओम यादव, सियाराम यादव, और इस क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं क्रांतिकारी नौजवान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान सपा के वरिष्ठ नेताओं ने सपा समर्थित जिला पंचायत सभी सदस्यों को पूर्ण बहुमत से जिताने के लिए लोगो से अपील की है।साथ ही कहा कि जलालपुर उत्तरी से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संदीप वर्मा ने मौजूद समर्थकों के बीच में कहा कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं। साथ ही अपने कर्तव्यों का पालन जनता के बीच में करता आ रहा हूँ। और आगे भी करता रहूंगा। मेरा पूरा भरोसा है कि जलालपुर उत्तरी की जनता मुझे अपना वोट देकर भारी मतों से जीताएगी।