एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में दो दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन
1 min readएसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में दो दिवसीय रोजगार शिविर का हुआ आयोजन
अम्बेडकरनगर। जनपद के सभी जिला विद्यालय में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर पद हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में दो दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन। नरेन्द्र देव इण्टर कालेज जलालपुर में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। भर्ती शिविर के अन्तिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र देव इण्टर कालेज जलालपुर में 25 युवकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 15 युवकों का चयन किया गया है। चयनित सभी युवकों को लखनऊ में एक माह की ट्रेनिंग के लिए 24 अप्रैल को भेजा जायेगा। बता दें कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य परे भारत व विदेशो में करती है। इस शिविर में सरक्षा जवान एवं सरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही थी। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विद्यालयों को दिये गये निर्देशानुसार कोविड-19 के मानकों के अनुरूप एवं आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का पालन करते हुये पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा था।
जिला विद्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार तिथियां विद्यालय स्तर पर निर्धारित की गई है। भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 6 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए था। इच्छुक बेरोजगार युवक उक्त निर्धारित तिथि पर अपनी सुविधानुसार संबंधित विद्यालयों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान रहने-खाने, ड्यूटी एवं प्रशिक्षण से सम्बंधित ड्रेस, असेसमेंट एवं शामिल होंगे। एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है।