तहसीलदार ने पकड़ा 60 बोरी गेहूं, आढ़ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min readतहसीलदार ने पकड़ा 60 बोरी गेहूं, आढ़ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर। किसानों से गेहूं खरीद कर क्रय केंद्र सिझौली मंडी में विक्रय हेतु तौल करवाते हुए ट्रैक्टर ट्राली समेत 60 बोरी गेहूं तहसीलदार अकबरपुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण पकड़ लिया और सम्बन्धित आढ़ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश विपणन निरीक्षक को दिया। जिस पर अकबरपुर कोतवाली में विपणन निरीक्षक द्वारा तहरीर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तहसीलदार अकबरपुर ने गेहूं क्रय केंद्र सिझौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कोइन्दा गाँव निवासी रणविजय द्वारा गेहूं का तौल कराया जा रहा है। जब तहसीलदार ने पूछताछ की तो रणविजय ने बताया कि मैं ड्राइवर हूँ और कोइन्दा गाँव के अभिषेक गुप्ता जो पेशे से आढ़ती है। किसानों से गेहूं खरीद करके सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिये मुझे भेजा है। ट्राली में 60 बोरी थी जिसमे प्रत्येक बोरी में 60 किलो भरा था। जिस पर तहसीलदार ने विपणन निरीक्षक को मामले में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिस पर विपणन निरीक्षक ने कोतवाली में तहरीर दिया है। सीओ सदर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।