गर्मी की तपिस से आम जनजीवन प्रभावित
1 min readगर्मी की तपिस से आम जनजीवन प्रभावित
आलापुर-अम्बेडकरनगर। गर्मी की तपिस से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है साथ ही गर्मी का असर मौसमी फलों पर भी दिख रहा है। गर्मी के कारण सहालग के दिनों में जनमानस कों काफी परेशानी भी हो रही है वहीं आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। गर्मी के चलते दोपहर में आवागमन ठप सा हो जाता है शाम व सुबह लोग घरो से निकल अपना काम निपटा रहे है।
---Advertisement---
---Advertisement---