तालाबों में पानी भरवाने में फिसड्डी साबित हुआ प्रशासन
1 min readतालाबों में पानी भरवाने में फिसड्डी साबित हुआ प्रशासन
---Advertisement---
आलापुर-अम्बेडकरनगर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में जल संचय के लिए बने तालाबों में प्रशासन पानी भरवाने में फिसड्डी साबित हो रहा है। जिससे भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी के लिए व्याकुल दिख रहे है। वहीं जल संचय की योजना धरी की धरी रह गयी है।
तहसील आलापुर क्षेत्र के ब्लाक जहांगीरगंज व रामनगर के ग्राम पंचायतों में जल संचय के उद्देश्य से खुदे तालाबों में जल संचय की योजना धूल धूसरित हो रही है। प्रशासन एवं ग्राम प्रधान भी इस तरफ से खासे उदासीन है जिससे भीषण गर्मी में पशु पक्षी जल के लिए तड़पते दिख रहे है। साथ ही पानी के अभाव में तालाब निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है।
---Advertisement---