---Advertisement---

नामांकन के बाद अब प्रपत्रो की जांच शुरू

1 min read

नामांकन के बाद अब प्रपत्रो की जांच शुरू

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव में विकास खण्ड टांडा में ग्राम प्रधान समेत विभिन्न पदों के निर्वाचन हेतु दो दिनों के अंदर कुल 3070 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र जमा किया है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के कुल 1449 पदों के सापेक्ष्य मात्र 975 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है 474 पदों पर नामांकन पत्र ही नही जमा हुआ है। विकास खण्ड टाण्डा क्षेत्र में 119 ग्राम प्रधान व 136 बी डी सी व ग्राम पांचाएत सदस्य के 1449 पद पर चुनाव होना है। नामांकन के बाद अब जमा कराए गए प्रपत्रो की जांच शुरू हो गयी है जो मंगलवार तक चलेगी । आज सोमवार को कोई पर्चा नही खारिज हुआ ।बुधवार को नामांकन पत्र वापसी के साथ चुनाव निशान का वितरण भी होगा। फिलहाल टाण्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है और केविड 19 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---