अपना दल यस के कार्यालय पर पहुंचकर मनरेगा मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद वर्मा ने दिया अपना समर्थन
1 min readअपना दल यस गरीब मजदूरों और कमेरा समाज की पार्टी है : अध्यक्ष सुरेश चंद वर्मा
अपना दल यस के कार्यालय पर पहुंचकर मनरेगा मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद वर्मा ने दिया अपना समर्थन
कटेहरी अम्बेडकरनगर। कटेहरी प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अपना दल एस की प्रत्याशी मिथिलेश कुमारी बहन दीपक को क्षेत्रीय वोटरों से भारी जनसमर्थन क्षेत्रीय होने के नाते मिल रहा है वही अपना दल यस के प्रत्याशी के समर्थन में अशरफपुर बरवां अपना दल यस के कार्यालय पर पहुंचकर मनरेगा मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद वर्मा ने अपना समर्थन देते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अपना दल यस को समर्थन इसलिए कर रहे हैं कि यह पार्टी गरीब मजदूरों और कमेरा समाज की पार्टी है। जिसमें बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोग इसमें जोड़ते हुए तेजी से देखे जा रहे हैं और जिस तरह का क्षेत्रीय होने के नाते मिथिलेश कुमारी को समर्थन मिलता जा रहा है जिससे विपक्ष की पार्टी भी बौखला गई है। जिसमें हमारे मनरेगा मजदूर कल्याण मिशन के द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील भी करेंगे। पार्टी कार्यालय पर उपस्थित सोनू पाठक देवानंद वर्मा राकेश वर्मा देवानंद मिश्रा शत्रुघ्न राजभर इन्द्र भान वर्मा पवन वर्मा जगदीश प्रजापति विशाल उपाध्याय सुजीत सिंह प्रशांत तिवारी अर्जुन गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।