---Advertisement---

विकासखंड रामनगर व जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 341 व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य पद के लिए 199 तथा ग्राम पंचायत सदस्‍य पद के लिए 1357 नामांकन पत्र हुआ दाखिल

1 min read

विकासखंड रामनगर व जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 341 व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य पद के लिए 199 तथा ग्राम पंचायत सदस्‍य पद के लिए 1357 नामांकन पत्र हुआ दाखिल

---Advertisement---

आलापुर। करोना लाकडाउन के बीच रविवार को त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन तहसील क्षेत्र के दोनो विकासखंड रामनगर व जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान पद के लिए 341 व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य पद के लिए 199 तथा ग्राम पंचायत सदस्‍य पद के लिए 1357 नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
बता दें कि स्‍थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड खंड रामनगर व जहांगीरगंज में सुबह से ही नामांकन पत्र जमा करने का कार्य किया जाता रहा।करोना लाकडाउन के बीच रविवार को त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे दिन जहांगीरगंज ब्‍लाक मुख्‍यालय पर ग्राम प्रधान पद हेतु 153 व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य पद हेतु 96 तथा ग्राम पंचायत सदस्‍य पद हेतु 642 नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वहीं रामनगर ब्‍लाक मुख्‍यालय पर ग्राम प्रधान पद हेतु 188 व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य प हेतु 103 तथा ग्राम पंचायत सदस्‍य पद हेतु 733 नामांकन पत्र दाखिल हुआ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---