त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज दूसरे दिन भी हुआ नामांकन
1 min readत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज दूसरे दिन भी हुआ नामांकन
भीटी अंबेडकरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज दूसरे दिन भीटी विकासखंड में प्रधान पद के लिए 164 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जबकि पहले दिन 664 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इसी तरह क्षेत्र पंचायत के 87 पदों के लिए आज नामांकन के दूसरे दिन 122 और पहले दिन 17 तारीख को 274 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आज दूसरे दिन 244 लोगों ने जब कि पहले दिन 17 तारीख को 500 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
इस तरह से प्रधान पद के लिए कुल 92 सीटों के लिए दोनों दिनों में मिलाकर 828 लोगों ने नामांकन किया जबकि क्षेत्र पंचायत के 87 पदों पर के लिए 396 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह से ग्राम पंचायत के 1078 पदों के लिए दोनों दिनों में मिलाकर 744 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इस तरह से ग्राम पंचायत की तमाम सीटें रिक्त रह गयी। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी भीटी अनुपम सिंह के द्वारा दी गई है।