टाण्डा नगर पालिका कर्मियों ने पूरे शहर को किया सेनीटाइज
1 min readटाण्डा नगर पालिका कर्मियों ने पूरे शहर को किया सेनीटाइज
टांडा अंबेडकरनगर। कोरोना कर्फ्यू लगाए जाते ही उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक की निगरानी में नगर पालिका कर्मियों ने पूरे शहर को सेनीटाइज करना शुरू कर दिया। रात में ही नगर के मोहल्ला छोटी बाजार शकरावल कशमरिया कस्बा आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया गया । इसी प्रकार आज सुबह हयात गंज मीरानपुर चौक छज्जा पुर अलीगंज सीटकहां मूसहां आज क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया गया । उप जिलाधिकारी टांडा नगर पालिका परिषद टांडा के अधिशासी अधिकारी भी हैं ने इस कार्य का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। एसडीएम श्री पाठक ने बताया की बंदी के कारण आसानी से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है और इसी प्रकार वीकेंड मैं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाता रहेगा।