लाकडाउन पर लोग घरों में और सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा , बाजार बंद, सूनी रही सड़कें
1 min readलाकडाउन पर लोग घरों में और सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
बाजार बंद, सूनी रही सड़कें
आलापुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घोषित लाकडाउन में लोग घरों में ही दुबके रहे। घोषित लाकडाउन के चलते मुख्य बाजार बंद रहे। सड़कें भी खाली रही। ऐसे में पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिल करने वाले और इक्का दुक्का लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही। इसके अलावा लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चौराहों पर मुस्तैद रही। लाकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मौसम भी खड़ा नजर रहा है। रविवार को चटक धूप होने से लोग घरों से बाहर नहीं आए। सुबह से रात तक सड़कों पर सन्नाटा छा गया। तापमान करीब 34 डिग्री पहुंच गया। आलम यह रहा कि सड़क पर डंडा चलाने वाली पुलिस रविवार को धूप से बचने के लिए कोने में खड़ी नजर आई।
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब यूपी में कहर बरपा रही है। कोरोना से जंग में रविवार के दिन घोषित लॉकडाउन के क्रम में बीती शाम से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसरा नजर आया। 35 घंटे के कर्फ्यू के दौरान सड़कें पूरी तरह सूनी रहीं और बाजार बंद। बीच-बीच में इक्का-दुक्का लोग ही निकलते नजर आए। सब्जी मंडी, किराना, दूध तक की दुकानें बंद रहीं। क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायिक हिस्से पूरी तरह बंद रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी वाहनों का आवागमन बंद रहा। शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक के लिए लागू किए गए कर्फ्यू के दौरान रविवार को लोग अपने घरों में रहे। पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिल करने वाले और इक्का दुक्का लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही। फूल लाकडाउन रविवार को ही दिखा। सब्जी को छोड़ दिया जाए तो लोग सामान खरीदने के लिए भी घरों से बाहर निकलने में परहेज करते नजर आए।इसके अलावा लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चौराहों पर मुस्तैद रही। चेकिंग के दौरान पुलिसवाले किसी से अभद्रता न करे इसके लिए अधिकारियों की ओर से सख्ती की गई।