जुरगाम मेंहदी पुत्र फरमान मेंहदी आरिफ ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
1 min readजुरगाम मेंहदी पुत्र फरमान मेंहदी आरिफ ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
अम्बेडकरनगर। बसखारी पश्चिम से बीएसपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय जुरगाम मेंहदी पुत्र फरमान मेंहदी आरिफ ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया। बताते चलें कि बीएसपी में जान न्योछावर करने वाले मरहूम जुरगाम मेंहदी के पुत्र का टिकट काट दिया फरमान मेंहदी आरिफ ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। फरमान मेंहदी आरिफ के साथ साहिल,, मोनिस, मोहम्मद ईसा, दिलशाद, ओबैद,,अमजद सहित कई लोग मौजूद रहे।