कांग्रेस के समस्त जिला पंचायत प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट
1 min readकांग्रेस के समस्त जिला पंचायत प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट
अम्बेडकरनगर, 17 अप्रैल। कांग्रेस के जिला पंचायत प्रत्याशियों ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जोरदार नामांकन किया। नामांकन से पूर्व समस्त कांग्रेस प्रत्याशी जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हुये । जहाँ पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र, पीसीसी सदस्य डा मसूद अनवर,
अमित जायसवाल, सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी,रवीश शुक्ला, सुखीलाल वर्मा,परमानंद शर्मा और गुलाम रसूल छोटू सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कहा कि देश को भाजपा के हाहाकारी शासन सत्ता से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस की जीत जरूरी है इसलिए सभी प्रत्याशी करो या मरो की तर्ज पर चुनाव लड़ें और जीतें, सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण हर स्तर पर उनका सहयोग करेंगे।
आज नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से गया दीन भारती, रामकवल मौर्य ,निजामुद्दीन, पत्ती देवी, कुशलावती, राम गिरीश, रीता वर्मा, रीता देवी , आलिया बानो, नंद कुमार गुप्ता , चंद्रावती , जिवलाल,गीता देवी कृष्णावती निषाद, मो तालिब, शिमला भारती,राजितराम वर्मा , सतीश चंद्र प्रजापति ,शमा परवीन , गिरजा देवी , राम आसरे पाल ,शर्मिला , कपिलदेव,, राजभर , निर्मला , राम पूजन भारती और विनय शामिल रहे.इस दौरान प्रमुख रूप से रेहाना बानो, अख्तर अली, वीरेन्द्र प्रकाश गौतम,दीपक वर्मा मौजूद रहे।