---Advertisement---

कोरोना काल में निर्माणाधीन नवीन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की दशा दयनीय

1 min read

कोरोना काल में निर्माणाधीन नवीन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की दशा दयनीय

50 हजार की जनसंख्या को नहीं मिल सका त्‍वरित इलाज का लाभ

---Advertisement---

प्रशासन व महकमा भी दिख रहा खामोश

आलापुर। तुम्‍हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकडे झूठे ये दावे किताबी हैǃ अदम कवि गोण्‍डवी की लाईन इस समय तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण में सटीक बैठ रही है। कोरोना के बढते संक्रमण में जहां क्षेत्र में कई लोग पॉजिटिव हो गये है वहीं क्षेत्र के नवीन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की दशा दयनीय है।स्‍थानीय तहसील के जहांगीरगंज ब्‍लाक में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य समय से पूर्ण नही हो सका। जिससे लगभग 50 हजार की जनसंख्या को इसका लाभ नहीं मिल सका।समय सीमा बीतने के बाद भी भवन अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य महकमा को हैण्‍डओवर न हो पाना स्‍वयं हकीकत बयां करने में काफी है। इस तरह से प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी उदासीन दिख रहे है। हलांकि मानक के अनुसार कार्य न होने का आरोप लग चुका है।
बता दें कि स्‍थानीय तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज विकास खण्‍ड में दो स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की सौगात सरकार ने दिया है। जिस तरह सरकार ने क्षेत्रीय लोगों के इलाज की सुविधा के लिए दो स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की सौगात दिया था उसे पूरा कराने में महकमा धरातल पर फेल नजर आ रहा है।समय सीमा बीतने के बाद भी भवन अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य महकमा को हैण्‍डओवर न हो पाना स्‍वयं हकीकत बयां करने में काफी है। इस तरह से प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी उदासीन दिख रहे है। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर परेशान है वहीं निर्माणाधीन नवीन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के समय से चालू न कराये जाने से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है।


विकासखंड क्षेत्र के तिहाईतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुआ कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूर्व की सपा सरकार शुरू हुआ था ।जिसका निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था निर्माण निगम द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिहाईतपुर पर लगभग 5 करोड़ 4 लाख रुपए की स्वीकृति तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेन्दुआईकला पर एक करोड़ 45 लाख 5हजार रूपए की स्वीकृति शासन द्वारा किया गया था। धन उपलब्ध होने के बावजूद भी कार्यदाई संस्था द्वारा समय से निर्माण का पूरा नहीं कराया जा सका जिसका खामियाजा क्षेत्री जनता को भुगतना पड़ रहा है यदि समय से निर्माणाधीन सीएचसी व पीएचसी का निर्माण कार्य हो गया होता तो क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल जाती क्षेत्र के ग्रामीणों को मजबूर होकर इलाज के लिए लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज नही जाना पड़ता है। जबकि यहां पर निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिनों बाद से ही ग्रामीणों द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न होने की भी बात कह कर आरोप लगाया था कि कार्यदाई संस्था द्वारा घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता विजयपाल का कहना है कि सीएचसी तिहाईतपुर पर 5 करोड़ 4 लाख रुपया व पीएचसी तेंदुआई कला पर एक करोड़ 45 लाख 5 हजार रुपया शासन द्वारा कार्यदाई संस्था को उपलब्ध कराया जा चुका है। और कार्यदायी संस्था को कई बार निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात भी कही जा चुकी है। निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं शीघ्र ही बिल्डिंग विभाग को हैंडओवर कर दी जाएगी।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---