गर्मी व गंदगी से संक्रमण का खतरा बढा , कोरोना की दूसरी लहर प्रशासन के लिए चुनौती
1 min readगर्मी व गंदगी से संक्रमण का खतरा बढा , कोरोना की दूसरी लहर प्रशासन के लिए चुनौती
आलापुर। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर प्रशासन के लिए चुनौती बनी है वहीं गांवों में बजबजाती नालियां फैली गंदगी व स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही से गांवो में संक्रमण का खतरा बढ गया है। वहीं विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जहां हर वर्ग खासा परेशान दिख रहा है वहीं स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामनगर और जहांगीरगंज ब्लाक के गांवों में इन दिनों बजबजाती नालियां फैली गंदगी संक्रमण का सबब बनती दिख रही है। भीषण गर्मी में नालियों में गंदगी अधिक होने से संक्रमण का खतरा बन गया है। सफाई कर्मी भी अपने काम से पल्ला झाडे हुए है। जिससे नालियों की सफाई नहीं हो सकी।जिसका आलम है कि नालियां संक्रमण को दावत देती दिख रही है। हलांकि गांवों में दवाओं का छ्डिकाव की बात तो दूर अभी तक सफाई की तरफ भी जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही है।