मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
1 min readमारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
---Advertisement---
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैपुर में खेत मे जानवर चले जाने के विवाद को लेकर हुई मार पीट में पुरूष महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए जिसमे एक मौके पर बेहोश हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है विवरण के अनुसार ग्राम हुसैपुर मैं जानवर खेत मे जाने के विवाद को लेकर फिरोज अहमद के घर पर आकर गली देते हुए विपक्षी अकीलअहमद,इब्रान,कुदरतुल्लाह,नजर ने लाठी डंडे से फिरोज के चाचा इरशाद की पिटाई करने लगे बचाने दौड़े परिवार की महिलाओं को भी मारा पिता और गाली धमकी दी सर में चोट आने से मौके पर इरशाद बेहोश हो गए। पुलिस ने धारा 308,323,504,506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
---Advertisement---