उप्र कांग्रेस सचिव जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने कद्दावर भाजपा युवा नेत्री शिमला भारतीय को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी

1 min read

उप्र कांग्रेस सचिव जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने कद्दावर भाजपा युवा नेत्री शिमला भारतीय को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी


अम्बेडकरनगर 16 अप्रैल। भारतरत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर सर्व समाज शिक्षित हो इसके हिमायती थे। उनका मानना था जब शिक्षा सभी को प्राप्त होगी तभी सबके साथ साथ देश का विकास होगा उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी ने कही । उन्होंने कहा बाबा साहब धर्म निरपेक्षता के हिमायती थे कांग्रेस पार्टी सभी जाति और धर्म का सम्मान करती है। बाबा साहब राष्ट्र निर्माण की बात करते थे वे भारत को एक समृद्धिशाली और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे।श्री कोरी ने प्रियंका गांधी में गहरी आस्था जताने वाली भाजपा की कद्दावर युवा नेत्री शिमला भारतीय को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी ।कोषाध्यक्ष परमानंद शर्मा और राम जी वर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी सर्व समाज का सम्मान करती है और सभी के विकास के लिए सरकार मे रहते हुए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया। जिसका लाभ आज भी जरूरतमंद देशवासियों को मिल रहा हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष /प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू ने बताया आज अकबरपुर जिला पंचायत श्रेत्र के वार्ड नं एक के ग्राम सुल्तानपुर में संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारतरत्न,डा भीमराव अम्बेडकरनगर की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी के समक्ष समाज सेविका शिमला भारतीय के साथ कांग्रेस पार्टी मे आरती, अंजू, कृष्णावती, गीता, पंकज कुमार यादव, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, फूलचन्द, अलगू, राजीव कुमार, अब्दुल रसीद, कमलेश, संदीप, जयहिन्द, विपिन कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामू, धीरज कुमार, विपिन चंद्र, धर्मेन्द्र कुमार, सुभाष चंद्र को भी शामिल कर सदस्यता दिलायी . कांग्रेस पार्टी मे शामिल होते हुए शिमला भारती ने कहा महिला शिक्षा और अधिकारों के कार्य को केवल और केवल कांग्रेस पार्टी तवज्जो दे रही हैं,भाजपा ने देश बर्बाद किया, बांटने का काम कर गुमराह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *