उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल , बिजली कटौती से मचा हाहाकार
1 min readउमस भरी गर्मी से लोग बेहाल , बिजली कटौती से मचा हाहाकार
नवरात्र ब्रती और रोजेदारों में बिजली कटौती से आक्रोश
आलापुर। पिछले दो सप्ताह से गर्मी का कहर जारी है। दिन हो या रात प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है। चटक धूप बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बदली छाई रही जिससे मौसम में उमस रही। तापमान बढने से लोग पसीने से तरबतर रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत उमस भरी गर्मी से रही। गर्मी का सितम कुछ इस कदर रहा की घरों में भी चौन नहीं मिल रहा था। आसमान में बदली आते ही लोग बारिश होने की उम्मीद से ऊपर ताकते दिखाई दिए।वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग घरों से निकलकर बागों के नीचे बैठे रहे। वहीं कई दिनों से दिन में बिजली की हो रही अनवरत कटौती से लोग काफी परेशान है। नवरात्र ब्रती और रोजेदारों में विजली कटौती को लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
बता दें कि चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने गुरूवार को कहर बरपा दिया। इससे समूचा जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
दिन में 10-11 बजते-बजते ऐसा लगने लगा, जैसे आसमान से आग बरस रही हो। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से हर शख्स परेशान-सा नजर आया। धूप के तेवर देख लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। दोपहर में प्रमुख बाजार व सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। मजबूरी में घर से निकलने वाले युवक-युवतियां रुमाल या तौलिया से चेहरा ढककर ही सड़कों पर आए। मेहनत मजदूरी कर रोज कमाने खाने वाले पेड़ों के नीचे या पार्कों में छांव में सुस्साते मिले।
मौसम का मिजाज लोगों के लिए दिक्कत का सबब बना हुआ है। तेज धूप से क्षेत्र में पारा फिर चढ़ गया, जिससे उमस बढ़ गई है।
पूरे दिन लोग उमस और चिपचिपाहट भरी गर्मी से बेहाल रहे। दफ्तरों में भी लोग बेहाल दिखे।उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गुरूवार की सुबह से आसमान में धुंध बना रहा। पूरे दिन लोग उमस और चिपचिपाहट भरी गर्मी से परेशान रहे। वहीं कई दिनों से दिन में बिजली की हो रही अनवरत कटौती से लोग काफी परेशान है। नवरात्र ब्रती और रोजेदार बिजली कटौती को लेकर खासा आक्रोश है। नवरात्र और रमजान माह एक साथ होने से उमस भरी गर्मी से लोग वैसे ही बेहाल है वहीं बिजली की अनियमित कटौती ने हाहाकार मचा दिया है। वहीं, दो सप्ताह से गर्मी बढ़ने से खरबूजा और तरबूज की डिमांड बाजार में बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ खरबूजा और तरबूज की मिठास के साथ-साथ मूल्य भी बढ़े हैं। वहीं, गर्मी के प्रकोप से अस्पतालों में उल्टी, दस्त, फीवर और चर्म रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मौसम को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को बाजार का खुला सामान न खाने की सख्त हिदायत दी है। बच्चों के खानपान में विशेष संयम बरतने को कहा है।
भीषण गर्मी में बिजली निगम लोगों की परेशानी को और बढ़ा रहा है। लगातार अलग अलग इलाकों में घंटों की कटौती से लोगों में गुस्सा है। उमस भरी गर्मी में भीषण बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। बेसमय कटौती से लोगों में गुस्सा है। शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं मिलने से लोग बेहाल हैं।