लम्बे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर अपराधी मो0 आदिल खान की सड़क दुर्घटना में मौत
1 min readलम्बे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर अपराधी मो0 आदिल खान की सड़क दुर्घटना में मौत
अम्बेडकरनगर, 15 अप्रैल। लम्बे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर अपराधी मो0 आदिल खान की अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार के निकट हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आदिल लम्बे समय से जिले की पुलिस की आंख की किरकिरी बना हुआ था। वह अकबरपुर थाने का टाप टेन अपराधी था। कुछ समय पूर्व ही आदिल पुलिस को चकमा देकर अकबरपुर थाने से फरार हो चुका था। इसके पूर्व वह दो बार न्यायिक अभिरक्षा से न्यायालय से भी फरार हो चुका है। पुलिस व आदिल के बीच हमेशा चूहे और बिल्ली का खेल चलता रहता था। घटना गुरूवार को अपरान्ह लगभग दो बजे की है। मो0 आदिल आजमगढ़ जिले के नम्बर वाली हीरो कम्पनी की मोटर साइकिल से मिझौड़ा की तरफ से अकबरपुर की तरफ आ रहा था। तिवारीपुर मिझौड़ा मार्ग पर डड़वा गांव के निकट उसकी मिझौड़ा की तरफ जा रही ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसे फिर भी सीएचसी कटेहरी ले जाया गया जहां उसे अधिकृत रूप से मृत घोषित किया गया। सीएचसी में ही उसकी पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मीरमलूकपुर गांव निवासी टाप टेन अपराधी आदिल के रूप में हुई। दुर्घटना में आदिल की मौत से जिले में आतंक का एक अध्याय समाप्त हो गया। अहिरौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक सहित फरार है जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।