पशुधन प्रसार अधिकारी कोरोना संक्रमित
1 min readपशुधन प्रसार अधिकारी कोरोना संक्रमित
बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर,चारो तरफ बेफिक्री
आलापुर। कोरोना संक्रमण जहां तेजी से फैल रहा है वहीं काफी लोग इसके चपेट में आ गये है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पशुधन प्रसार अधिकारी डा विवेक सिंह भी कोरोना एण्टीजेन टेस्ट में पॉजिटिव आ गये है। इसके बावजूद भी लोगों में कोरोना के प्रति लगातार बेफिक्री ही दिख रही है।
बता दें कि एक तरफ जहाँ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा वहीं चारो तरफ बेफिक्री ही दिख रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर शासन प्रशासन भले ही पाबंदी लगाने के साथ लोगो को बचाव करने के लिए जागरूक कर रहा हो लेकिन जमीनी तल पर हकीकत कोसो दूर है। जिला पंचायत,प्रधान एवं बीडीसी पद के लिए चुनावी मैदान में कूदे दावेदार कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों को ताक पर रखे हैं। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा शारीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता को ठेंगा दिखा रहे हैं।