उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता राकेश चौधरी को पितृ शोक
1 min readउत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता राकेश चौधरी को पितृ शोक
अंबेडकरनगर। जनपद के अरूसा आजमपुर, बसखारी निवासी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता राकेश चौधरी, अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ, लखनऊ के पिता समाजसेवी राम तीर्थ वर्मा का आज प्रात:6 बजे लखनऊ हिंद मेडिकल कॉलेज में देहावसान हो गया। उनका अंतिम संस्कार भैंसा कुंड धाम,लखनऊ में किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे बेटे पंकज पटेल ने दिया। श्री वर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े बेटे श्री राकेश चौधरी, एवम् उनसे छोटे इन्जी दिनेश चौधरी,महामंत्री,अवध परिषद उत्तर प्रदेश, राजेश चौधरी, प्रभारी जिला जज ,ओरैया एवम सबसे छोटे बेटे पंकज पटेल, मा उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता रह चुके है,अब स्वतंत्र रूप से निजी प्रैक्टिस करते हैं, बिटिया मंजू विवाहोपारांत अपने ससुराल में है।उनके पोते– पोतियां,उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने वृत्ति में लगे हुए हैं। एक पोता अस्तित्व चौधरी आई आई टी कानपुर से बी टेक कर रहा है।
(फाइल फोटो मृतक राम तीर्थ वर्मा)
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अवकाश प्राप्त डी आई जी, पुलिस लखनऊ डी के चौधरी,अपर निदेशक, अभियोजन अपर निदेशक पद से रिटायर्ड राम शंकर चौधरी,अवकाश प्राप्त डी आई जी, जेल बी आर वर्मा, नरेंद्र चौधरी, अ प्रा,आई ए एस,अवध परिषद के संरक्षक रामनवल वर्मा एवं विपिन चौधरी, अ प्रा पी सी एस, गवर्नमेंट एडवोकेट ज्योतिंजय वर्मा, मा उच्च न्यायालय लखनऊ,अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता शत्रुघ्न चौधरी मा उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ,लखनऊ,वरिष्ठ जेल अधीक्षक (अ प्रा) डॉ सेवाराम चौधरी,अभियंता राम अरज वर्मा,जैविक खाद एवम् खेती विशेषज्ञ व वरिष्ठ समाज सेवी मेवा लाल चौधरी, हरीश चौधरी,सहायक निदेशक, कौशल विकास,बैंक प्रबंधक कमलेश चौधरी, इंजी रुद्र प्रकाश वर्मा सहित अनेक न्यायविद, अधिकारी, अधिवक्ता एवम् समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह सूचना देते हुए अवध परिषद के प्रदेश समन्वयक डॉ ओ पी चौधरी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बाबूजी अस्वस्थ थे और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। डा चौधरी ने यह भी बताया कि राम तीर्थ वर्मा का पूरा जीवन समाज हेतु समर्पित था। कामता प्रसाद इंटर कॉलेज, हरैया,बसखारी अ न की स्थापना में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। स्मृतिशेष राम लखन वर्मा को राजनीति के क्षेत्र में लाने का श्रेय स्व बलिहारी चौधरी के साथ आपका भी था। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवध परिषद उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर इकाई के अध्यक्ष शोभाराम पटेल ने वर्मा जी को एक मुखर वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उनके योगदान की चर्चा किया।
…..डॉ ओ पी चौधरी
समन्वयक, अवध परिषद उत्तर प्रदेश।
मो: 9415694678