जनपद के प्रमुख समाजसेवी व बसपा संस्थापक सदस्य का हुआ निधन …
1 min readजनपद के प्रमुख समाजसेवी व बसपा संस्थापक सदस्य का हुआ निधन …
निधन की खबर से जनपद हुआ स्तब्ध …
विजय चौधरी / सह संपादक
अंबेडकरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी एवं बीएसपी के संस्थापक सदस्य विकासखण्ड बसखारी के अरुशा आजमपुर निवासी पूर्व शिक्षक तीर्थराज चौधरी 80 वर्षीय ने आज हिंद हॉस्पिटल लखनऊ में गत बुधवार 14 अप्रैल को अंतिम सांस ली । जिनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार लखनऊ स्थित भैसा कुंड धाम पर किया गया । चिरनिद्रा में विलीन हुए स्व .चौधरी को मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र पंकज चौधरी ने दी ।
इनके चार पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय पूर्व अपर महा अधिवक्ता राकेश चौधरी, दूसरे पुत्र दिनेश चौधरी इंजीनियर, तीसरे पुत्र राजेश चौधरी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजी औरैया और चौथे पुत्र पंकज पटेल अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ में कार्यरत हैंं । वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व शिक्षक तीर्थराज चौधरी की निधन की खबर मिलते ही उनके निवास आरूशा आजमपुर सहित समूचे जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।