अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी का आगमन 17 अप्रैल को
1 min readअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी का आगमन 17 अप्रैल को
अम्बेडकरनगर, 15 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य राजेश तिवारी, सचिव एआईसीसी ,सहप्रभारी उप्र दिनांक
17 अप्रैल 2021 को जनपद में आ रहे हैं। उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने बताया कि श्री राजेश तिवारी पूर्वाह्न 11.00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जनपद के समस्त कांग्रेसजनों की बैठक में सम्मिलित होंगे और जिला पंचायत चुनाव की समीक्षा करेंगे व नामांकन में भी मौजूद रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कांग्रेस के जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी हेतु जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी कल प्रातः 10 बजे जनपद मुख्यालय पहुंचेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र ने समस्त कांग्रेसजनों से 17 अप्रैल 2021 को समय से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।