मकान में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक, दो गायों की मौत
1 min readमकान में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक, दो गायों की मौत
नेवरी अंबेडकरनगर। आज दिन में लगभग 11 बजे के आस-पास अचानक लगी आग से दो गाय जलकर मर गई एवं एक पड़िया बुरी तरह जल जाने के कारण हालत अत्यंत नाजुक एवं गंभीर है तथा घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज दिन में लगभग 11 बजे के आस-पास ग्राम सभा अमड़ी के स्थाई निवासी शिव पूजन मौर्य के मकान में अचानक लगी आग से दो गाय बुरी तरह जल कर मर गयी एवं एक पड़िया पूरी तरह जल जाने के कारण बुरी तरह घायल हो गयी तथा स्थित बेहद गंभीर एवं नाजुक बनी हुई है तथा मकान में लगी आग के कारण घर गृहस्ती का पूरा सामान एवं घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया है!
विगत दिनों शिवपूजन मौर्य की सड़क दुर्घटना होने के कारण आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी धर्मपत्नी सीता मौर्य ने बताया कि अचानक लगी आग से लगभग लाखों का नुकसान हुआ है तथा दो गाय जलकर तुरंत मर गई एवं एक पड़िया जलकर बुरी तरह घायल हो गई है उसकी स्थित भी अत्यंत गंभीर है सीता मौर्य ने बताया कि घर गृहस्ती का पूरा सामान एवं अनाज कपड़ा इत्यादि जलकर पूरी खत्म हो गया है!
घटना की सूचना पाते ही सदस्य जिला पंचायत पद के प्रत्याशी शमशाद फारुकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थित का अवलोकन किया एवं पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी किया तथा ग्रामसभा अमड़ी के प्रधान पद के प्रत्याशी मोहम्मद फिरोज ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद किया एवं आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया सदस्य जिला पंचायत पद के प्रत्याशी राम कवल मौर्य ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।