मन बढ़ द्वारा दुकानदार की पिटाई का मामला, मुकदमा दर्ज
1 min readमन बढ़ द्वारा दुकानदार की पिटाई का मामला, मुकदमा दर्ज
---Advertisement---
टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा के ग्राम पुनथर में एक मन बढ़ द्वारा दुकानदार की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने एक युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार बीते मंगलवार को दिन में मो0 मोनिश पुत्र अनीस अहमद निवासी कस्बा टाण्डा ग्राम पुन्थर में जनरल कूल प्वाइंट की दुकान पर विक्री कर रहा था उसी समय ग्राम पुन्थर निवासी आकिब पुत्र जौहर ने उसके ऊपर सरिया से जान लेवा हमला कर घायल कर दिया और गाली धमकी दिया। पुलिस ने धारा 323,504,506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
---Advertisement---