---Advertisement---

अज्ञात कारणों से लगी आग कई घर जलकर हुई खाक , घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

1 min read

अज्ञात कारणों से लगी आग कई घर जलकर हुई खाक , घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

अम्बेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग कई घर तबाह हो गए ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत की गई तब जाकर बुझी आग घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड ग्रामीणों में रोष मौके पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार ,क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पुलिस कर्मियों ने भी आग बुझाने में किया सहयोग।

---Advertisement---


बता दे इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा अवसानपुर के जमुनारैया में दोपहर के करीब अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते अमरनाथ पुत्र राजाराम, मंसाराम पुत्र राम आसरे, छोटेलाल पुत्र जयराम पवन पुत्र उन्नत राम हौसला पुत्र राम सुंदर मुलायम पुत्र नंगाउ के घर में अचानक आग लग गई जिससे गृहस्थी जलकर राख हो गई ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक को सूचना दी गई सूचना पर फायर बिग्रेड घंटे बाद पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष रहा आप की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार राहुल सिंह क्षेत्रीय लेखपाल आशीष वर्मा के द्वारा गृहस्ती जले हुए लोगों का नुकसान का आकलन किया। वही सहयोग के लिए आश्वासन दिया। आग बुझाने में मौके पर राम नयन,गप्पू यादव, बंशराज वर्मा सुरेश यादव कुंज बिहारी राहुल यादव,पिंटू प्रवेश उपाध्याय, अमित पांडेय, मनोज पांडेय मुन्नू सहित अन्य ग्रामीण रहे फायर बिग्रेड के देरी करने की वजह से ग्रामीणों में काफी रोष रहा ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से शहर के बाहर फायर स्टेशन बनवाने की मांग की ताकि मौके पर पहुंच सके फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया शहर के अंदर से गाड़ी लाकर आग बुझाने में काफी समय लग जाता है। ट्रैफिक की वजह से काफी समस्या होती है। विकासखंड टांडा में एक ही गाड़ी होने के कारण काफी समस्याओं से सामना करते हैं फायर बिग्रेड के टीम।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---