हमें सभी धर्म और समाज का सम्मान करना चाहिए : डॉo मिथिलेश त्रिपाठी
1 min readहमें सभी धर्म और समाज का सम्मान करना चाहिए : डॉo मिथिलेश त्रिपाठी
अंबेडकरनगर। समाज के किसी भी समुदाय और जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने की स्वतंत्रता किसी को भी नहीं दिया जा सकता है। हमें सभी धर्म और समाज का सम्मान करना चाहिए।
उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने आल इंडिया तृण मूल काग्रेस की नेता सुजाता मण्डल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनूसूचित जाति समुदाय के लोगों पर आपत्ति जनक टिप्पणी के विरुद्ध शिकायत सम्बंधी राष्ट्र पति महोदय को संबोधित जिलाधिकारी अंबेडकर नगर सैमुअल पॉल को भाजपा प्रतिनिधि मण्डल के साथ ज्ञापन सौंपते हुए कहा।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बहुत खेद का विषय है कि कुछ राजनीतिक दल समाज को दिशा देने के बजाय सामाजिक समरसता को तार तार करने वाले योजना को आकार देने में लगे हुए हैं। जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम ही है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के अवर पर पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद, जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, भाजपा नेता कपिल देव तिवारी उपस्थित रहे।