---Advertisement---

भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

1 min read

भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रक्तकोष में रक्त की कमी को दूर करने को आगे आयें युवा-डॉ0 निधि

---Advertisement---

आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

मेडिकल कॉलेज टाण्डा में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित

अम्बेडकरनगर। भारतीय के संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन। युवान फाउंडेशन एवं प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसमें एक दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर कोरोना काल में समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है।


इस मौके पर शिविर संयोजक रविन्द्र राजभर ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते हैं। इस अवसर पर यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर जीवनदायिनी रक्त का दान करें और अनजान जीवन को बचाकर वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को चरितार्थ करें। 21वीं बार रक्तदान करते हुए रविन्द्र राजभर ने आह्वान किया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए। अकेली महिला रक्तदानी के रूप में अपना अनुभव साझा करते हुए डॉ0 निधि ने पहली बार रक्तदान किया और बताया कि उन्हें रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इससे पूर्व आयोजकों द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में कुल 13 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए कुल आठ लोगों ने रक्तदान किया।


1- डॉ0 विनोद कुमार (तीसरी बार)
2- डॉ0 राहुल गौतम (दूसरी बार)
3- रविन्द्र राजभर (इक्कीस बार)
4- भानुप्रताप (पहली बार)
5- संदीप कुमार वर्मा (दूसरी बार)
6- विपिन कुमार (तीसरी बार)
7- डॉ0 निधि (पहली बार)
8- डॉ0 विपिन कुमार (दूसरी बार)
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से ज्योत्सना सिद्धार्थ, प्रज्ञा वर्मा, रतिभान, विवेक कुमार, दीपक नाग, आदर्श, नवीन दीक्षित, राजकुमार, रमेश आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---