डॉ भीमराव अम्बेडकर एक राजनेता के साथ साथ वास्तुकार भी थे : अमित वर्मा
1 min readडॉ भीमराव अम्बेडकर एक राजनेता के साथ साथ वास्तुकार भी थे : अमित वर्मा
कांग्रेस पार्टी सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय की राजनीति करती है
अम्बेडकरनगर 14 अप्रैल। स्वतन्त्र भारत के संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आम्बेडकर महान समाज सुधारक के साथ साथ महान राजनेता थे, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पं जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में बाबा साहब कानून मंत्री बने। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने कही । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की राजनीति करती है। कोषाध्यक्ष परमानंद शर्मा और रामजी वर्मा ने कांग्रेस पार्टी जाति धर्म की राजनीति नही करती बल्कि देश के विकास और आम जनमानस के हितो की राजनीति करती है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम रसूल छोटू ने कहा डॉ आम्बेडकर न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भी थे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज भारतरत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर की 130 जयन्ती जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर कार्यालय पर समारोह पूर्व मनायी गयी। कार्यक्रम में डा भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित किया और तत्पश्चात गोष्ठी की गयी गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने की ।और संचालन दीपक वर्मा ने किया। कार्यक्रम को प्रमुख रुप से गुलाम रसूल छोटू, रेहाना बानो, गिरिजा देबी, शिमला भारती, वी पी गौतम, राम जी वर्मा, सुरेश कुमार, सुनील गौड़, मस्तान शर्मा आदि ने सम्बोधित किया और दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे ।