---Advertisement---

एसo डीo एमo के पद पर चयनित होकर विकास वर्मा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

1 min read

एसo डीo एमo के पद पर चयनित होकर विकास वर्मा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। सलाहुद्दीनपुर चाँदपुर, टाण्डा-अम्बेडकरनगर के कृषक सभापति वर्मा के पुत्र विकास कुमार वर्मा ने एस0डी0एम0 के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सम्प्रति वे आई0ई0एस0 के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही इस प्रतिभा सम्पन्न होनहार बालक ने अपने माता-पिता के आदर्शों का अनुकरण करते हुए अपने बडोे़ का सम्मान और छोटों को स्नेहदान किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिजनों की प्रेरणा और आशीर्वाद माना है। उक्त पद पर उनकी नियुक्ति से बड़े भाई लालजी वर्मा (स0अ0), भवदीय प्रकाशन एवं भवदीय ग्रुप आफ एजूकेशन के संस्थापक मिश्रीलाल वर्मा, प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 अवधेश कुमार वर्मा सहित सभी परिजनों, मित्रों एवं सगे-सम्बन्धियों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---