विद्युत तार गिरने से आधा दर्जन किसानों की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
1 min readविद्युत तार गिरने से आधा दर्जन किसानों की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
आलापुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार को विद्युत तार गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे 2 गांव के लगभग आधा दर्जन किसानों की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटों बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार को रामअवध यादव के गेहूं के खेत में विद्युत तार गिरने से निकली चिंगारी से आग लग गई ।
जिससे उनकी 1 बीघा फसल जलकर राख हो गई। देखते ही देखते आग हाजीपुर गांव के सिवान को पार करते हुए नरियांव गांव तक पहुंच गई, जिससे नरियांव के किसान विश्वनाथ पांडे की डेढ़ बीघा, मनोज पांडे की डेढ़ बीघा, दुर्गा निषाद की 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नरियांव गांव के ही अमरनाथ निषाद, राजेश निषाद आदि की भी बीघों फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटों बाद पहुंची। वहीं आग लगने की सूचना पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह भी राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों की मदद से घंटों मशक्कत कर इसी तरह आग बुझवाई। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। खड़ी फसल जल्दी देख कई किसान करुण क्रंदन भी करने लगे, जिनको किसी तरह तहसीलदार ने समझा बुझाकर शांत कराया। तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।