मसड़ा मोहनपुर निवासी अलका शर्मा ने वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पद पर चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
1 min readमसड़ा मोहनपुर निवासी अलका शर्मा ने वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पद पर चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
अंबेडकरनगर। प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपी पीएससी की वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के लिए आयोजित परीक्षा में बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा मोहनपुर निवासी अलका शर्मा पुत्री ओम प्रकाश शर्मा ने वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पद पर चयनित होकर अंबेडकर नगर के साथ क्षेत्र व अपने ग्रामीण इलाके का नाम किया रोशन।प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल इंटर जनता इंटर कॉलेज बेला परसा अंबेडकर नगर से किया तथा बी एड,एम एड आदर्श कन्या पीजी कॉलेज टांडा अंबेडकर नगर से किया। वर्तमान मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजपुर पचपेड़वा बलरामपुर मे शिक्षक के रूप में कार्यरत है। दो बार असफल होने के बाद तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस 2020 में वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पर चयनित होकर गांव का नाम किया रोशन।