थप्पड़ मारने के मामले में आरक्षी लाइनहाजिर , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
1 min readथप्पड़ मारने के मामले में आरक्षी लाइनहाजिर , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाने में तैनात आरक्षी का थप्पड़ मारने और पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले में जांच बैठा दिया है।
बताते चले कि जहांगीरगंज थाने में तैनात एक सिपाही बाजार में एक आदमी को पहले थप्पड़ मारता है और फिर बाद में उससे पैसे लेकर चलता बनता है। जिसकी वीडियो वहीं पास की दुकान में बैठा कोई व्यक्ति बना लेता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस मामले में ट्वीटर पर अम्बेडकरनगर पुलिस ने बताया है कि पैसे लेने का मामला असत्य है। मामला थाने के आरक्षी और चौकीदार के बीच है। आरक्षी द्वारा सुभाष चौकीदार को कपड़े प्रेस करने के लिए पैसे दिए गए थे वही पैसे वह वापस लिया है। थप्पड़ मारने के मामले में सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।