सेवानिवृत्त शिक्षक नूरूल हुदा के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
1 min readसेवानिवृत्त शिक्षक नूरूल हुदा के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
मालीपुर अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रुधौली अदाई में सोमवार को विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक नूरूल हुदा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रधानाध्यापिका की तरफ से गिफ्ट व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका मुमताज बानो ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है विद्यालय में शिक्षण के दौरान जहां व बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करता है वही विद्यालय के कार्य से मुक्त होने के बाद समाज को संवारने का दायित्व उसके कंधे पर आ जाता है। प्रधानाध्यापिका उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक नूरूल हुदा मृदुभाषी अत्यन्त शालीन एवं अपने कर्तव्य के प्रति सदैव क्रियाशील रहे हैं। विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । इस अवसर पर यूपीएस करमिसिरपुर के प्रधानाध्यापक मुन्तजिम हुसेन विनय कुमार जितेंद्र कुमार राधेश्याम यादव अनीता यादव सुनीता वर्मा रागिनी आदि अध्यापक गण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया।