संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत , पिता ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
1 min readसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत , पिता ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के सन्दहा बुढियापुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटकता पाया गया। इस मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर गला दबा कर मार डालने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के सन्दहा बुढियापुर में बुकिया मरौचा निवासी कैलाश श्रीवास्तव की पुत्री ज्योति उर्फ सन्ध्या का विवाह 6 वर्ष पूर्व अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ हुआ था। बताया गया कि शादी के कुछ माह से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की सूचना तहसीलदार आलोक रंजन सिंह और सीओ आलापुर अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवासन पांडये ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है।