---Advertisement---

खुद को घिरता देख चोरों ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

1 min read

खुद को घिरता देख चोरों ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

अम्बेकरनगर। जलालपुर कटका थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव में शनिवार देर रात पिकअप से आए चोर घर के बाहर बंधी भैंस को खोलकर ले जा रहे थे। गुहार पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख चोरों ने पथराव शुरू कर दिया। इस बीच वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मी पथराव से घायल हो गए। इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर चोर भैंस छोड़कर पिकअप से भाग गए। हालांकि पुलिस ने पथराव होने व पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी से इनकार किया है।

---Advertisement---


कटका थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी मनोज सिंह के घर के सामने आधी रात को एक पिकअप आकर रुकी। उस पर से एक व्यक्ति नीचे उतरा और मनोज के घर के सामने बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगा। इस बीच आवाज सुनकर मनोज की आंख खुल गई और वह गुहार मचाते हुए बाहर निकले। इसी बीच कटका थाने में तैनात एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड बाइक से वहां पहुंच गए। गुहार पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख चोर भैंस छोड़कर पिकअप की तरफ भागा। साथ ही पथराव शुरू कर दिया। चोरों के पथराव से ग्रामीणों ने अपने कदम पीछे हटा लिए। इस बीच पथराव की चपेट में आकर दोनों सिपाही घायल हो गए। एक सिपाही की नाक, जबकि दूसरे के सीने में चोटें आईं,इस बीच अंधेरे का लाभ उठाते हुए चोर भैंस छोड़कर पिकअप लेकर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों सिपाहियों को सीएचसी सेमरा रफीगंज ले जाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे गई। उधर, एसओ कटका विजय तिवारी ने बताया कि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई है। न तो कोई पुलिसकर्मी घायल हुआ है और न ही किसी प्रकार का पथराव हुआ है। घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की तहरीर भी नहीं मिली है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---