संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिले महिला के शव के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
1 min readसंदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिले महिला के शव के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
बसखारी अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मझगवां में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिले महिला के शव के मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित पिता कौशल श्रीवास्तव की प्रार्थना पत्र के आधार पर दहेज उत्पीड़न एवं मामले से संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है। शव पंखे से लटक रहा था या गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। स्पष्ट स्थित की जानकारी के लिए बसखारी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी हिरासत लेकर जरूरी पूछताछ करते हुए मामले का पटाक्षेप करने की स्थिति में जुटी हुई है।