पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम को भेंट की कुर्सियां
1 min readपंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने 127वें स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम को भेंट की कुर्सियां
अम्बेडकरनगर। आज दिनांक 12.04.2021 को पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय बस्ती द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वृद्धाश्रम को कुर्सियां भेंट की गई। इस मौके पर मंडल कार्यालय के मंडल प्रमुख वेद प्रकाश बंसल ने बताया की बैंक आज अपना 127 वा स्थापना दिवस मना रहा है जिसमे पूरे देश में आज विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिला समन्यवक एवम विकास भवन शाखा के शाखा प्रबंधक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इसके पूर्व भी कोविड महामारी में प्रशासन के सहयोग हेतु विभिन्न अवसरों पर मास्क एवम् सैनिटाइजर्स वितरित किए गए हैं और आज बुजुर्गो की सेवा के लिए चल रहे वृद्धाश्रम को कुर्सियां भेट करके बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।