वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौधरी की दादी का देहावसान
1 min readवरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौधरी की दादी का देहावसान
संजलपुर, सिकंदरपुर। अंबेडकरनगर निवासी डॉ अमित चौधरी, डी एम, कार्डियोलॉजी की दादी 80 वर्षीय रामरती देवी का आज प्रात: 2.30 बजे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में देहावसान हो गया। उनका अंतिम संस्कार आलमबाग के बैकुंठ धाम में किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे श्री सुरेन्द्र चौधरी ने दिया। अपने पीछे भरा पूरा परिवार एवम् संस्कारों से युक्त विरासत छोड़ गई हैं। उनके बड़े बेटे अत्यंत मिलनसार और सहज सुरेन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी के पद से अभी शीघ्र ही अवकाश ग्रहण किए हैं। छोटे बेटे डॉ रवीन्द्र चौधरी,अपर निदेशक, राष्ट्रीय मत्स्य आनिवंशिकी संसाधन ब्यूरो लखनऊ में तैनात हैं,और उच्च कोटि के वैज्ञानिक हैं। रामरती जी के दोनों पोतों में से बड़े अभिषेक चौधरी आई आई टी से बीटेक, आई आई एम से एम बी ए करने के पश्चात इस समय अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अपनी पत्नी सोनम के साथ एक बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत हैं, अपने दादी से इतना स्नेह था की प्रतिवर्ष अपने वतन आकर संजलपुर में रहते थे।छोटे पोते डॉ अमित चौधरी, एम डी, डी एम,(कार्डियोलॉजी) लखनऊ में हैं,महीने के दूसरे और चौथे रविवार को गांव आए थे और अकबरपुर में दिन में मरीज भी देखते थे। इनकी पत्नी डॉ आकांक्षा , डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान,लखनऊ में एनाटॉमी की प्रोफेसर हैं। उनके पड़पोते भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है।अपने बेटों, पोतों, पदपोतों के समक्ष अंतिम सांस लेना बड़े ही सौभाग्य की बात है।
(फाइल फोटो मृतक रामरती देवी)
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ धीरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अवकाश प्राप्त डी आई जी, पुलिस लखनऊ डी के चौधरी,अपर निदेशक, अभियोजन पद से रिटायर्ड राम शंकर चौधरी,अवकाश प्राप्त डी आई जी, जेल, बी आर वर्मा,अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता, मा उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ, विपुल चौधरी, पी आर ओ,किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी,अवकाश प्राप्त उप जिलाधिकारी ओंकार वर्मा,पूर्व अपर महाधिवक्ता राकेश चौधरी, मा उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ,वरिष्ठ जेल अधीक्षक (अ प्रा) डॉ सेवाराम चौधरी,अभियंता राम अरज वर्मा,जैविक खाद एवम् खेती विशेषज्ञ व वरिष्ठ समाज सेवी मेवा लाल चौधरी, हरीश चौधरी,सहायक निदेशक, कौशल विकास कमलेश चौधरी, इंजी दिनेश चौधरी, इंजी रुद्र प्रकाश वर्मा सहित अनेक चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता एवम् समाज के गणमान्य लोग रहे। यह सूचना देते हुए अवध परिषद के प्रदेश समन्वयक डॉ ओ पी चौधरी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से माता जी अस्वस्थ थी और लखनऊ में इलाज चल रहा था। उन्होंने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। और यह भी सूचित किया को 14 अप्रैल को लखनऊ डॉ अमित चौधरी के आवास पर शांति पाठ का आयोजन किया गया है।
…..डॉ ओ पी चौधरी
समन्वयक, अवध परिषद उत्तर प्रदेश।
मो: 9415694678