कोरोना का बढ़ा कहर,चारो तरफ बेफिक्री, चुनाव में कोरोना बड़ी चुनौती
1 min readकोरोना का बढ़ा कहर,चारो तरफ बेफिक्री, चुनाव में कोरोना बड़ी चुनौती
प्रचार में दरकिनार कोविड गाइड लाइन, बिना मास्क धड़ल्ले से हो रहा जनसम्पर्क
आलापुर-अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहाँ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा वहीं चारो तरफ बेफिक्री ही दिख रहा है।कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर शासन प्रशासन भले ही पाबंदी लगाने के साथ लोगो को बचाव करने के लिए जागरूक कर रहा हो लेकिन जमीनी तल पर हकीकत कोसो दूर है। यहाँ कोरोना को लेकर काफ़ी लापरवाही दिख रही है।
बता दें कि प्रदेश व देश के साथ ही जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है इसके बावजूद पंचायत चुनाव में भारी लापरवाही बरती जा रही है। जिला पंचायत,प्रधान एवं बीडीसी पद के लिए चुनावी मैदान में कूदे दावेदार कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों को ताक पर रखे हैं। पंचायत ‘चुनावों’ की ‘बयार’ में कोविड-19 प्रोटोकाल ‘हवा’ में उड़ा रहा है। शारीरिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता का पालन न तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कर रहे हैं और न ही उनके समर्थक। गांवों में होली से हजारों की संख्या में परदेशियों का आगमन हुआ है। आगामी 22 अप्रैल से सहालग भी शुरू हो रही है। शादी विवाह में शामिल होने के लिए भी देश के विभिन्न शहरों से परदेशियों का आगमन रोजाना हो रहा है। इसके बावजूद चुनाव लड़ रहे सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा खुलेआम कोविड गाइड लाइन का माखौल उड़ाया जा रहा है।
क्षेत्र के जहांगीरगंज विकास खंड में 89 और रामनगर में 102 ग्राम सभाओं के साथ ही जिपं की कुल आठ सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए उम्मीदवार दिन रात गाँव गाँव गली गली मोहल्ले मोहल्ले जनसम्पर्क और चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा शारीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता को ठेंगा दिखा रहे हैं।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोविड गाइड लाइन के दिशा निर्देश की अवहेलना की जाती पाई गई तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।