कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र को सेनेटज कराने की मांग
1 min readकोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र को सेनेटज कराने की मांग
मच्छरों के बढ़ा प्रकोप नही हुआ दावा का छिड़काव
आलापुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने की मांग होने लगी है। हालांकि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बड़ा है लेकिन अभी तक मच्छरों से बचाव के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा दवाओं का छिड़काव नहीं करा सका वही कोरोना का दूसरा चक्र शुरू होने से लोग काफी भयभीत हैं।
बता दें कि कोरोना के दूसरे चक्र की शुरुआत होने से जिले समेत क्षेत्र में कई लोग पॉजिटिव आए हैं इसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा क्षेत्र को न तो सेनीटाइजर करा सका और ना ही विषैले मच्छरों के रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव ही हुआ। जबकि वर्तमान समय में पंचायत चुनाव चल रहा है और प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं कोरोना के फैल रहे संक्रमण से लोग काफी सशंकित हैं साथ ही मच्छरों के प्रकोप से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। विषैले मच्छरों का प्रकोप काफी चरम पर हैं मच्छरों की रोकथाम के लिए अभी तक दवाओं का छिड़काव नहीं हो सका वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्र में सेनीटाइज भी नहीं कराया जा सका।
क्षेत्रीय नागरिकों ने अविलंब क्षेत्र को सैनिटाइज कराने और मच्छरों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव कराने की मांग जनहित में शासन प्रशासन से की है।