थाना अलीगंज क्षेत्र में चोरों की पौ बारह, मोटरसाइकिल फिर चोरी
1 min readथाना अलीगंज क्षेत्र में चोरों की पौ बारह, मोटरसाइकिल फिर चोरी
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र मैं चोरों की इस समय पौ बारह चल रही है कई मामले को तो पुलिस संज्ञान में नहीं ले रही है जिसको संज्ञान में ले रही उसमें भी मात्र मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई खास प्रगति नहीं दिखाई दे रही है। क्षेत्र के मखदूम नगर बाजार में दुस्साहस चोरों द्वारा एक दुकानदार की मोटरसाइकिल फिर चोरी कर ली गई हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार
टाण्डा नगर के मोहल्ला छज्जापुर निवासी ब्रजेश साहू पुत्र शंकर साहू की मखदूम नगर में सियाराम जायसवाल के मकान में दुकान है। बीते शुक्रवार को वह रोज की भांति अपनी गाड़ी दुकान के सामने चबूतरे के नीचे खड़ी कर दुकानदारी में व्यस्त हो गए । शाम को जब दुकान बंद कर घर आने के लिए तैयार हुए तो उनकी गाड़ी सुपर स्प्लेंडर यू पी 42 यु 0094 गायब थी।