बिहरोजपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों की लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
1 min readबिहरोजपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों की लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
टांडा अंबेडकरनगर। तहसील टांडा के ग्राम खेतापुर बिहरोजपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों की लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों की मदद से फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों की फसल जल चुकी थी आग बुझाने में देरी का आरोप लगाकर तथा विद्युत विभाग को जिम्मेदार मान कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम भी किया। आग बुझवाने हेतु उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया विवरण के अनुसार ग्राम खेतापुर बिहरोजपुर में आज दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई हवा के तेज होने के कारण देखते ही देखते आग की लपटें काफी दूर तक फैल गई और गेहूं धू-धू कर जलने लगा ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के साथ-साथ डायल 112 वाह स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दी ग्रामीणों का आरोप है कि खेत के ऊपर बिजली के तार में कई जगह जोड़ हैं और वह काफी लटका हुआ है। संबंधित जेेेई से बार-बार शिकायत करने के बाद भी उसे सही नहीं कराया गया है। और आग लगने का यही कारण है ।
इसी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और उन्होंने मार्ग जाम कर दिया।मौके पर ही जेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे सूचना पर उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक पुलिस क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार सीओ फायर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा संजय कुमार पांडे थानाध्यक्ष अलीगंज यशवंत यादव मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देख अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया मौके पर अधिकारियों ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही एवं फसलों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है । छतिपूर्ति दिलाए जाने के लिए राजस्व टीम को आकलन हेतु लगा दिया गया है। लगभग डेढ़ दर्जन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है। जिसमें ग्राम खेतापुर के शरीफ उल्ला प्रेम कुमार भागीरथी आदि तथा ग्राम बिहरोजपुर के मोहम्मद सरवर मोहम्मद अनवर मोहम्मद अरशद उदय राज बंसराज राजाराम जानकी देवी ओमप्रकाश प्रभावती चिंताराम आज की फसलों का नुकसान हुआ है।