एक बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक
1 min readएक बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक
---Advertisement---
मालीपुर, अम्बेडकरनगर। मंसूरपुर गांव में रविवार दोपहर रुकून पर निवासी दूध नाथ अपने ट्रैक्टर से रामप्रीत के गेंहू की मड़ाई कर रहे थे। अचानक निकली चिंगारी ने ट्रैक्टर और मड़ाई के लिए रखे गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया ।मौके पर मौजूद लोगो की हल्ला गुहार पर पहुंचे गांव वालो ने आग पर काबू करने का प्रयास किया तब तक ट्रैक्टर मय थ्रेसर और राम प्रीत की एक बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई।
---Advertisement---