चुनाव चिन्ह कलम दवात आवंटित होने के बाद बसपा नेता चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर सिंह ने और तेज किया सघन जनसंपर्क अभियान
1 min readचुनाव चिन्ह कलम दवात आवंटित होने के बाद बसपा नेता चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर सिंह ने और तेज किया सघन जनसंपर्क अभियान
तेजापुर वार्ड से महा प्रधान पद के लिए चुनावी समर में उतरे हैं बसपा नेता चंद्रशेखर उर्फ शेखर सिंह
गांव -गांव घर -घर जाकर बता रहे चुनाव चिन्ह मांग रहे सहयोग एवं समर्थन
अतरौलिया -आजमगढ़। तेजापुर वार्ड से महा प्रधान पद के लिए चुनावी समर में उतरे बसपा नेता चंद्रशेखर उर्फ शेखर सिंह को कलम दवात चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है । कलम दवात चुनाव निशान मिलने के बाद बसपा नेता रतुआपार गांव निवासी चंद्रशेखर शेखर सिंह ने जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है । तेजापुर वार्ड के गांव में घर घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं । बसपा नेता चंद्रशेखर सिंह को कामयाब बनाने के लिए उनके समर्थकों की टीम भी गांव गांव घर घर जाकर कलम दवात चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं । रविवार को बसपा नेता चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर सिंह ने सिकंदरपुर रतुआपार तेजापुर आदि गांव में सघन जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील किया ।