---Advertisement---

सरकार युवाओं को रोजगार देने और देश में महंगाई रोकने मे नाकाम : कांग्रेस

1 min read

सरकार युवाओं को रोजगार देने और देश में महंगाई रोकने मे नाकाम : कांग्रेस

हाथपाकड में नसीर अली अपने 70 सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी छोडकर कांग्रेस में शामिल

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर 11 अप्रैल। देश में ने औद्योगिक विकास को गति देकर कांग्रेस पार्टी ने अनेकों कल कारखाने लगवाये जिससे लोगों को रोजगार और देश का विकास हुआ उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने हाथपाकड मे एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार निजीकरण के नाम पर सब बेचने का कार्य कर रही है। कांग्रेस नेता रामजी बर्मा, दीपक बर्मा, राजदेव और संतोष पाल ने कहा सरकार युवाओं को रोजगार देने और देश में महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज हापापाकड में मे एक कार्यक्रम के दौरान नसीर अली के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी छोडकर लगभग अपने 70 सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो गये जिनमें मुख्य रूप से दीपक शर्मा, महेश, प्रवेश, चंदन, नीरज, सूरज, भिखारी निषाद, बाबूराम बर्मा, फागू निषाद बब्लू भारती, रोहित गुप्ता, प्रेम शंकर, इसरार, अबरार, हैदर अली संदीप राजाराम, बाबू निषाद, बेचूराम भारती छोटे लाल धूरिया, सुशील, चुन्नी लाल, मस्तान, राम बहोर अरूण थुरिया, अकबर अली, अफसर अली, रमजान अजहर, मजहर, सलीम, प्रह्लाद, सुनील प्रमोद, अजय, दिलीप, विनोद जितेन्द्र, सुनील, रमेश समेत दर्जनों लोग है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---